आसनसोल: पूरे देश की तरह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी छठ पूजा का उत्सव जोरों पर है। सूर्य उपासना के इस महापर्व को लेकर शहर का हर कोना भक्ति, रंग और उल्लास में डूबा नजर आ रहा है। सोमवार की शाम श्रद्धालु डूबते सूरज को पहला अर्घ्य देंगे, जबकि मंगलवार की सुबह उगते सूरज को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर आसनसोल के प्रमुख बाजारों — हीरापुर, बर्नपुर रोड, स्टेशन बाजार और कोर्ट मोड़ — में खरीदारी का ऐसा नजारा देखने को मिला कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची। महिलाएं टोकरी में ठेकुआ, नारियल, केला और गन्ना रखती नजर आईं। वहीं फल और पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की बल्ले-बल्ले हो गई है।
दुकानदारों ने बताया कि इस साल गन्ना, केला और नारियल की मांग सबसे अधिक है। कई दुकानों पर तो खरीदारों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए बाजार क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरे और पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
ग्राहकों का कहना है कि इस बार कुछ सामग्रियों के दाम जरूर बढ़े हैं, पर श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं। कई परिवार दूर-दराज़ के इलाकों से छठ पूजा की खरीदारी के लिए आसनसोल पहुंचे हैं।
बाजारों में छठ गीतों की धुन, ठेकुआ और नारियल की खुशबू, और “छठ मइया की जय” के जयकारों से पूरा शहर गूंज रहा है। हर ओर भक्ति और उल्लास का संगम दिखाई दे रहा है।












