आसनसोल: छठ भक्तों ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की
आसनसोल और बर्नपुर के सभी छठ घाटों पर शुक्रवार सुबह छठ महापर्व के अवसर पर भक्तों ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। दामोदर, कल्ला प्रभु छठ घाट, तपसी बाबा, लोकनाथ बाबा के भुर-भुरिया नदी घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर यह आयोजन हुआ। इसके बाद छठी मइया की पूजा और प्रसाद वितरण के साथ महापर्व का समापन किया गया।
घाटों पर भक्तों की लंबी कतारें और सूर्योदय पर अर्घ्य अर्पण
सुबह-सवेरे से ही भक्तों की लंबी कतारें घाटों पर देखी गईं। छठ भक्त घंटों तक कमर तक पानी में खड़े रहे और सूर्योदय के समय अर्घ्य अर्पित किया। सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर भक्तों ने अपने व्रत का समापन किया। इस अवसर पर घाटों पर छठी मइया के भजनों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।
सेवा शिविर में भक्तों के लिए दूध, धूप, आम-दातुन और चाय का वितरण
सभी छठ घाटों पर भक्तों की सेवा के लिए विशेष सेवा शिविर लगाए गए थे। यहाँ गाय का दूध, धूप, आम-दातुन और चाय का वितरण किया गया, जिससे छठ पर्व का माहौल और भी खास बन गया। भक्तों का कहना है कि इस प्रकार की सेवा ने उनकी पूजा के अनुभव को और भी यादगार बना दिया।