आसनसोल में भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद का बड़ा धमाका, 501 सामूहिक विवाह का ऐलान

single balaji

आसनसोल:
आसनसोल के जाने-माने समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने शनिवार को एक अहम पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर सामाजिक सेवा से लेकर भ्रष्टाचार और राजनीति तक कई बड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को नमन करते हुए उन्हें शक्ति का स्वरूप बताया। साथ ही आगामी मां सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

25 जनवरी से 501 सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन

कृष्णा प्रसाद ने घोषणा की कि 501 बहन-बेटियों के सामूहिक विवाह के लिए 25 जनवरी से कल्ला स्थित उनके कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वे पिछले 33 वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। इस दौरान रक्तदान शिविर, आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा, खिचड़ी भोग वितरण, दिव्यांगों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराना जैसे कई कार्य लगातार किए गए हैं।

जर्जर मकानों और बुनियादी सुविधाओं का मुद्दा

उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम के 13 वार्डों में जिन तीन घरों के निर्माण का वादा किया गया था, उनमें से एक घर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि आसनसोल में हजारों जर्जर मकान हैं, जो किसी भी आपदा में गिर सकते हैं।
उन्होंने जनता से अपील की कि 2026 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत समर्थन दें, ताकि लोगों को पक्का घर, पानी, बिजली और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।

SDM दफ्तर की घटना और रैली पर धमकी का आरोप

कृष्णा प्रसाद ने 19 तारीख को आसनसोल SDM कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विरोध में निकाली गई रैली के दौरान मंत्री मलय घटक के करीबी नेता राजू अहलूवालिया ने बस मालिकों को धमकाया कि वे भविष्य में भाजपा को बस न दें।

रेलपार क्षेत्र में ड्रग्स, घोटाले और बुनियादी संकट का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि रेलपार इलाके में ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा है, जिससे नेताओं को पैसा पहुंचता है और युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि मंत्री मलय घटक इस पर चुप क्यों हैं।
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि रेलपार क्षेत्र में पानी, बिजली और सड़क की हालत बदहाल है और पूछा कि 15 वर्षों में रेलपार नॉर्थ विधानसभा के लिए आखिर क्या विकास हुआ

भाजपा से जुड़ते लोग, समस्याओं का समाधान

उन्होंने दावा किया कि वार्ड नंबर 14 के छोटा दंगा इलाके में 600 लोगों ने भाजपा का झंडा थामा, जिसके बाद वहां पानी की समस्या का समाधान हुआ। वहीं वार्ड 13 में खराब चापाकल भी उनके हस्तक्षेप के बाद ठीक किया गया।

स्वास्थ्य संकट और एम्स की मांग

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कैंसर, किडनी और गंभीर बीमारियों से पीड़ित कई लोगों को जिला अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि आसनसोल में एम्स अस्पताल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आवेदन भेजा गया है

कोयला-बालू सिंडिकेट पर बड़ा आरोप

कृष्णा प्रसाद ने रानीगंज निवासी पप्पू सिंह पर हर महीने 100 करोड़ रुपये के कोयला सिंडिकेट चलाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा है।
उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही ED और CBI को कोयला व बालू सिंडिकेट के खिलाफ लिखित शिकायत दी जाएगी। बालू की ओवरलोडिंग के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर भी उन्होंने चिंता जताई।

“बंगाल परिवर्तन चाहता है”

अंत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल बदलाव चाहता है और सभी को मिलकर एक नया, सुरक्षित और विकसित बंगाल बनाना होगा। दीपु पड़ा सहित अन्य इलाकों से आए लोगों की समस्याएं सुनी गई हैं और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।

ghanty

Leave a comment