“गरीब को भोजन कराना सबसे बड़ा धर्म” – आसनसोल में अनूठी पहल

single balaji

आसनसोल। समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए आसनसोल बासुकीनाथ सेवा समिति एवं मारवाड़ी समाज ने जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण का विशेष आयोजन किया। यह कार्यक्रम आसनसोल स्टेशन के समीप प्रतिदिन चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों गरीब, असहाय और बेघर लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं।

🙏 भाजपा नेताओं ने किया भोजन परोसने का सौभाग्य प्राप्त

इस सेवा कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवता भट्टाचार्य, भाजपा राज्य सदस्य कृष्णादु मुखर्जी तथा भाजपा युवा नेता केशव पोद्दार विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने खुद जरूरतमंदों को भोजन परोसा और समाज के प्रति सेवा भाव दिखाया।

🗣 “गरीब को भोजन कराना सबसे बड़ा धर्म”

भोजन सेवा के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय और पुण्यकारी हैं। गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बासुकीनाथ सेवा समिति और मारवाड़ी समाज को निरंतर इस सेवा भावना को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

💡 निरंतर चल रहा है सेवा अभियान

स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस सेवा को लगातार चलाने के लिए व्यापारी समाज, युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है। आने वाले समय में कपड़े और दवा वितरण जैसे कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

ghanty

Leave a comment