शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री आवास से 21 मार्च की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था l ईडी उन्हें दसवां सम्मन देने आई थी l ईडी उन्हें गिरफ्तार कर अपने दफ्तर ले गई l राम मनोहर लोहिया अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया l बताया जा रहा है कि आज ईडी ने उनसे दोबारा पूछता शुरू कर दी है l ईडी उनसे गवाहों के बयान के आधार पर पूछताछ कर रही है l प्राप्त खबरों के अनुसार वे पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं l
केजरीवाल की रात कल लॉकअप में कटी l इधर राहुल गांधी का केजरीवाल के परिवार से मिलने की खबर पाई जा रही है, और आज आप के द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा l
आज केजरीवाल को हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री का मेडिकल करवाया जा सकता है l ईडी मुख्यमंत्री को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी l
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, और जेल से ही सरकार चलाएंगेl
केजरीवाल की लीगल टीम ने देर रात सुप्रीम कोर्ट में अपील कर जल्द सुनवाई करने की मांग की है l