कुल्टी : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी पुलिस ने देर रात झारखंड बंगाल बराकर चेकपोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान एक ओटो से विकास लाल श्रीवास्तव नामक यूवक को एक कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा l यूवक कुल्टी के खिलान धौरा का निवासी बताया गया है l बराकर फाड़ी पुलिस ने पकड़े गए युवक को शनिवार आसनसोल कोर्ट में पेस किया और रिमांड के लिए आवेदन किया l कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड मंजूर कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है की आर्म्स लेकर वह कहा जा रहा था? क्या कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला तो नहीं था?