आसनसोल : रविवार की रात एक व्यवसाई से आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सुमतपल्ली इलाके में बंदूक के नोंक पर छिनतई का प्रयास किया गया। और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। व्यवसाई दीपांकर चटर्जी ने बताया कि वह रविवार रात अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। इसी दौरान काले रंग के ड्रेस में खड़े एक युवक ने उसे रोका और बंदूक निकाल कर कहा कि जो कुछ भी है दे दो। उन्होंने इसका प्रतिरोध किया और धक्का मुक्की के दौरान उनकी बाइक गिर गई। शोर मचाया तो आसपास के लोग निकलने लगे। तभी वह भाग गया। बताया जाता है कि इस इलाके में बीते कई दिनों में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। खबर पाकर मौक़े पर पुलिस पहुंची और तफ्तीस में जुट गई।