कथित तौर पर बीजेपी नेता का सिर फोड़ा गया, बीजेपी नेता के भाई को भी पीटा गया l आरोप तृणमूल पर लगाया जा रहा है l वंही तृणमूल ने आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा ऐसा कुछ नहीं है l उत्तेजना बढ़ने लगा है l रानीगंज विधान सभा के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल संख्या 2 के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं उनके परिवार ने यह आरोप लगाया । आसनसोल लोकसभा अंतर्गत अंडाल स्थित पार्टी कार्यालय में आज भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें पार्टी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह अहलुवालिया शामिल हुए l आरोप है कि बीजेपी युवा मोर्चा के नंबर दो अध्यक्ष संजय चौधरी की कजोरा के लाचीपुरा में दुकान है l कुछ लोग आए और झगड़ा करने लगे और संजय चौधरी के भाई की पिटाई कर दी l खबर सुनते ही बीजेपी युवा मोर्चा नेता संजय चौधरी दुकान पंहुचे और जैसे ही उसने विरोध किया तो उसे पटक कर सिर फोड़ दिया l शिकायत है कि एक स्थानीय जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और उनकी टीम के खिलाफ है। इसकी लिखित शिकायत अंडाल थाने सहित चुनाव आयोग से की गयी है l हालांकि तृणमूल के नेतृत्व का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं l पूरे घटनाक्रम को लेकर अंडाल के कजरा इलाके में काफी तनाव फैल गया है l जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने चेतावनी दी है कि अगर अपराधी नहीं पकड़े गये तो लगातार आंदोलन शुरू किया जायेगा l उन्होंने आरोप लगाया कि हार के डर से तृणमूल हिंसक हो गयी है l आसनसोल में लोकसभा चुनाव जीतना तय है l