City Today News

monika, grorius, rishi

अंडाल के काजरा में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों पर हमला का आरोप तृणमूल पर लगा

IMG 20240416 135814

कथित तौर पर बीजेपी नेता का सिर फोड़ा गया, बीजेपी नेता के भाई को भी पीटा गया l आरोप तृणमूल पर लगाया जा रहा है l वंही तृणमूल ने आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा ऐसा कुछ नहीं है l उत्तेजना बढ़ने लगा है l रानीगंज विधान सभा के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल संख्या 2 के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं उनके परिवार ने यह आरोप लगाया । आसनसोल लोकसभा अंतर्गत अंडाल स्थित पार्टी कार्यालय में आज भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें पार्टी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह अहलुवालिया शामिल हुए l आरोप है कि बीजेपी युवा मोर्चा के नंबर दो अध्यक्ष संजय चौधरी की कजोरा के लाचीपुरा में दुकान है l कुछ लोग आए और झगड़ा करने लगे और संजय चौधरी के भाई की पिटाई कर दी l खबर सुनते ही बीजेपी युवा मोर्चा नेता संजय चौधरी दुकान पंहुचे और जैसे ही उसने विरोध किया तो उसे पटक कर सिर फोड़ दिया l शिकायत है कि एक स्थानीय जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और उनकी टीम के खिलाफ है। इसकी लिखित शिकायत अंडाल थाने सहित चुनाव आयोग से की गयी है l हालांकि तृणमूल के नेतृत्व का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं l पूरे घटनाक्रम को लेकर अंडाल के कजरा इलाके में काफी तनाव फैल गया है l जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने चेतावनी दी है कि अगर अपराधी नहीं पकड़े गये तो लगातार आंदोलन शुरू किया जायेगा l उन्होंने आरोप लगाया कि हार के डर से तृणमूल हिंसक हो गयी है l आसनसोल में लोकसभा चुनाव जीतना तय है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment