अंडाल – पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल थाना परिसर बुधवार को राजनीतिक आंदोलन का केंद्र बन गया, जब भाजपा की पांडवेश्वर मंडल-2 कमेटी ने भारी बारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का उद्देश्य था – अवैध कोयला और बालू तस्करी पर तत्काल रोक लगाना और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित अत्याचार को समाप्त करना। भाजपा नेताओं ने प्रशासन पर तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष देबनाथ भट्टाचार्य और पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता अंडाल थाने के सामने डटे रहे। उनका कहना था कि अगर प्रशासन ने मांगें नहीं मानीं तो “अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी।”
प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अवैध कारोबार को तुरंत रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
सभा को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा,
“पांडवेश्वर और अंडाल क्षेत्र में बालू और कोयले की अवैध तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। यह सब प्रशासन की मिलीभगत से संभव हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस मूकदर्शक बनी हुई है।”
उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा,
“अगर तृणमूल और CPM में हिम्मत है तो वे भी अवैध तस्करी रोकने के लिए थाना घेराव करें। भाजपा जनता के हितों के लिए आवाज उठाती रहेगी और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेगी।”
इस आंदोलन से साफ है कि भाजपा अब सड़क से सदन तक तस्करी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी बड़ा रूप ले सकता है।