City Today News

monika, grorius, rishi

भारी बारिश की वजह से अंडाल से हवाई यत्रा रद्द

भारी बारिश के कारण लगातार दो दिन हवाई सेवा बंद रहा l अंडाल में नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। परीसेवा को लेकर यात्रियों में आक्रोश l हवाईअड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार को दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे से सभी उड़ान सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है। शुक्रवार को एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर पानी घुस गया था l बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली जाने वाले कुल तीन फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।
ऐसे में शनिवार को दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर भी यही तस्वीर कैद हुई l यात्रियों की सेवा न कर पाने पर अफसोस जताया। काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे के निदेशक कैलास मंडल ने फोन पर एक साक्षात्कार में ई-पेपर डिजिटल को बताया। उधर, उस दिन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पता चला कि सेवा बंद है l यात्रियों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया l

ब्यूरो रिपोर्ट ई-पेपर डिजिटल।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment