दुर्गापुर:
साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंडाल एयरपोर्ट इलाके से तीन कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर दिल्ली के एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद न्यू दिल्ली पुलिस आरोपियों को सड़क मार्ग से दिल्ली ले गई।
कैसे सामने आया साइबर ठगी का मामला
जानकारी के अनुसार, हाल ही में नई दिल्ली के एक निवासी साइबर ठगी का शिकार हो गए थे, जिसमें उनके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की।
तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने ठगों की मोबाइल टावर लोकेशन ट्रैक की, जिससे अहम सुराग हाथ लगे।
मोबाइल लोकेशन ने खोला राज
जांच में सामने आया कि ठगों के मोबाइल फोन की लोकेशन पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल थाना क्षेत्र में सक्रिय है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम अंडाल पहुंची और अंडाल थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को एयरपोर्ट परिसर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं—
- रंजीत कुमार मंडल
- अजय कुमार मंडल
- मेहबूब अंसारी
पुलिस को संदेह है कि तीनों ही कुख्यात जामताड़ा साइबर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
अदालत में पेशी और ट्रांजिट रिमांड
शनिवार को आरोपियों को दुर्गापुर उप-मंडलीय अदालत में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड की मांग किए जाने पर न्यायाधीश ने उसे मंजूरी दे दी। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को सड़क मार्ग से दिल्ली ले गई।
बार-बार जामताड़ा गिरोह की गिरफ्तारी से हड़कंप
गौरतलब है कि हाल के दिनों में अंडाल के उखड़ाग्राम, अंडाल साउथ बाजार और दुर्गापुर-फरीदपुर थाना क्षेत्र के इच्छापुर इलाके से भी जामताड़ा गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एक बार फिर तीन और सदस्यों की गिरफ्तारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।











