अमित शाह का बंगाल दौरा: कोलकाता में भाजपा नेताओं के साथ अहम बैठक, चुनावी तैयारियों पर दिया जोर

single balaji

👉 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी हुए शामिल, नई ऊर्जा के साथ उतरेंगे मैदान में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राज्यभर की सियासत में गर्माहट तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रण में अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के आखिरी दिन यानी बुधवार को कोलकाता में भाजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी नेताओं को एक एकजुट चेहरा दिखाने और चुनाव में पूरी ताकत लगाने का संदेश दिया। खास बात यह रही कि पूर्व राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष को भी इस बैठक में शामिल किया गया, जिन्हें आगामी चुनाव में पार्टी का एक मुख्य चेहरा बनाया जा सकता है।

बता दें कि बैठक में भाजपा के सांसद, विधायक, नगरपालिका पार्षद और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। शाह ने दिलीप घोष के अलावा अन्य नेताओं जैसे सुकांत मजूमदार, शमिक भट्टाचार्य और शुभेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की, जिससे पुराने और नए नेताओं के बीच तालमेल दिखाने की कोशिश की गई।

बैठक के बाद क्या बोले दिलीप घोष?

वहीं इस बैठक के बाद दिलीप घोष ने मीडिया से कहा कि मैं अब सक्रिय रूप से 2026 के चुनाव में नजर आऊंगा। मुझे अपनी राय और अनुभव साझा करने के लिए बुलाया गया। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक जैसे सुनील बंसल, भूपेंद्र यादव, बिप्लब देब और अमित मालवीय भी मौजूद रहे।

शाह ने नेताओं को दिए निर्देश

इस दौरान शाह ने नेताओं को निर्देश दिया कि वे कम से कम सप्ताह में चार दिन और रोजाना पांच ‘स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग’ में हिस्सा लें ताकि जनता के बीच पार्टी की पहुंच मजबूत हो। अगले दो महीनों में नेताओं को अपना प्रदर्शन दिखाना होगा, तभी उन्हें चुनावी टिकट मिलने के योग्य माना जाएगा। बैठक में अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनावों में अनुभव और चुनौतियों पर भी चर्चा की और कहा कि चुनावी रणनीति में इन अनुभवों का उपयोग करना जरूरी है।

संभावना इस बात की तेज है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा के चुनाव हो सकते है। ऐसे में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह का ये बंगाल दौरा अहम माना जा रहा है। जहां वो पार्टी के लिए रणनीति और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाने पर जोर दे रहे हैं।

बंगाल में दिखा शाह का अलग अंदाज

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान अमित शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। इसी समय कई ऐसे पल आए, जिनमें अमित शाह का अलग अंदाज देखने को मिला। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में अमित शाह ने पत्रकारों से कहा- ‘कोई जल्दबाजी मत करना, मैं समय लेकर आया हूं, आराम से बात करेंगे।’ हालांकि जाते हुए अमित शाह बोल पड़े कि ‘चलिए धन्यवाद अब सवाल फैब्रिकेट हो रहे हैं।’ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

ghanty

Leave a comment