City Today News

monika, grorius, rishi

ए एम सी के सभी वार्डो में पानी की किल्लत, मेयर ने क्या कहा ?

सिटी टूडे एक्सक्लुसिव : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले कई वार्डो में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है l बल्कि यू कहे कि आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पूरे 106 वार्डों में ही पानी की काफी किल्ल्त दिखाई पड़ रही है l लगभग एक सप्ताह बीतने को है जनता प्यास से त्राहिमाम हो रही है l आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय का कहना है कि इस बार आई बाढ़ के कारण सभी पंप पानी में डूब गए हैं l जिससे पंपों में कचरा जमा हो गया है और कई पंप सही तरीके से कार्य नहीं कर पा रहे हैं l इस कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है l नगर निगम के कर्मी इंजीनियर वहां पर डटे हुए हैं, किंतु डीवीसी द्वारा छोड़े जा रहे जल के कारण आज भी सभी पंप पानी में डूबे हुए हैं l और इसी कारण सफाई का कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है l क्योंकि उतने जल में उतरकर सफाई करना संभव नहीं है l ऐसे में जिला शासक के साथ डीवीसी को अनुरोध किया गया है कि जल स्तर को कुछ कम किया जाए l मेयर विधान उपाध्याय ने कहा की उम्मीद जताई जा रही है कि दो-तीन दिनों के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा l फिलहाल जिस इलाके में पानी की ज्यादा संकट है, वहां टंकी भेज कर जलापूर्ति की जा रही है l उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि थोड़ा धैर्य रखें और किसी के बहकावे में ना आए l अब देखना है कि जलस्तर कब कम होगी? कब पंप बनेंगे और कब लोगों को पीने का पानी मिलेगा? हमे तो फिलहाल इंतजार ही करना पड़ेगा l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment