• nagaland state lotteries dear

आखिरकार आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने मान ली सफाई कर्मियों की सारी मांग, सफाई कर्मियों में खुशी

असनाल नगर निगम के सैनेटरी विभाग के सफाई कर्मियों के साथ शनिवार को मेयर बिधान उपाध्याय ने बैठक की l इस बैठक में सफाई कर्मियों के अलावा नगर निगम के कमिशनर राजू मिश्रा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वाशिंमूल हक़ और सफाई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे l यंहा लगभग सफाई कर्मियों के सभी मांगो को मान लिया गया l इस ख़बर से सफाई कर्मी काफ़ी ख़ुश दिखें l ज्ञात हो की बीते कई दिनों से कई दफा मांगो को लेकर सफाई कर्मी आंदोलनरत्त थे l उनलोगों की मांग थी वेतन वृद्धि, ईएसआई फेसिलिटी, पीएफ इत्यादि जोकि लगभग सभी मान लिया गया l मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा लंबी समय से सफाई कर्मियों की कुछ डिमांड थे, जिसे लेकर बैठक की गई और उनके सारे मांगो को पूर्ण किया गया हैं l

ghanty

Leave a comment