असनाल नगर निगम के सैनेटरी विभाग के सफाई कर्मियों के साथ शनिवार को मेयर बिधान उपाध्याय ने बैठक की l इस बैठक में सफाई कर्मियों के अलावा नगर निगम के कमिशनर राजू मिश्रा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वाशिंमूल हक़ और सफाई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे l यंहा लगभग सफाई कर्मियों के सभी मांगो को मान लिया गया l इस ख़बर से सफाई कर्मी काफ़ी ख़ुश दिखें l ज्ञात हो की बीते कई दिनों से कई दफा मांगो को लेकर सफाई कर्मी आंदोलनरत्त थे l उनलोगों की मांग थी वेतन वृद्धि, ईएसआई फेसिलिटी, पीएफ इत्यादि जोकि लगभग सभी मान लिया गया l मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा लंबी समय से सफाई कर्मियों की कुछ डिमांड थे, जिसे लेकर बैठक की गई और उनके सारे मांगो को पूर्ण किया गया हैं l