आसनसोल नगर निगम में विभिन्न मुद्दों को लेकर मेयर के कक्ष में एक बैठक की गई l यंहा मेयर के अलावा उप मेयर वाशिंमूल हक़, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, कमिश्नर, मानस दस, एमएमआईसी और कई अधिकारी उजस्थित थे l मेयर बिधान उपध्याय ने कहा की आज कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई l इलाके में हो रहें जल समस्या को लेकर बात की गई, आनेवाले दुर्गापूजा से आगे बदहाल सड़को की हलात सुधारने को लेकर जगह चिन्हित किया गया, टैक्स में दी जा रही छूट के अंतिम तारीख को बढ़ाने को लेकर आवेदन आया है उसे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई l आनेवाली बिर्ड बैठक में इसे रखा जायेगा और निर्णय लिया जायेगा l