अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए चलाये जा रहें परियोजनाओं की जानकारी देने के लिए एएमसी में बैठक

unitel
single balaji

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही है इसी को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक की अध्यक्षता आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने की। इनके अलावा यहां आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमउल हक विभिन्न बोरो के चेयरमैन, पार्षद, नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे l इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि पहले माइनोरिटी डिपार्टमेंट के बारे में लोग सिर्फ सुनते थे, लेकिन जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने कमान संभाली है l इस विभाग के जरिए लोगों का भला हो रहा है l अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी को जितना भी धन्यवाद दिया जाए वह कम है l वही वसीम उल हक ने कहा के राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं लागू की गई है l लेकिन अक्सर परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती हैं, जिस वजह से उनका लाभ उन्हें नहीं मिलता l ऐसी बैठकों के जरिए राज्य सरकार की उन परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने में सहूलियत होगी l उन्होंने कहा कि आज सभी 106 वार्डों के प्रतिनिधियों को इस बैठक में सम्मिलित करना संभव नहीं था लेकिन यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित हैं, जो इस सभा से जो जानकारी मिलेगी उस जानकारी को अपने-अपने इलाकों में जाकर फैलाएंगे और लोगों को बताएंगे कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कौन-कौन से परियोजनाएं चलाई जा रही हैं l उन्होंने कहा कि इस कार्य में आसनसोल नगर निगम और विभिन्न बोरो के चेयरमैन उनकी मदद करेंगे।

ghanty

Leave a comment