• nagaland state lotteries dear

आसनसोल नगर निगम की मासिक बैठक, नये जल कनेक्शन कराने वालो को छूट और अवैध कनेक्शन धारको को मिली राहत

आसनसोल नगर निगम का मासिक बोर्ड बैठक बुधवार को किया गया l इस दिन चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के अध्यक्षता में बैठक किया गया l यंहा मेयर वुधान उपध्याय, अप मेयर अभिजीत घटक, वाशिंमूल हक़ सहित सभी एमएमआईसी और पार्षद उपस्थित थे l बोर्ड बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही इंग्लिश नववर्ष के उपलक्ष्य पर नये केलिन्डर का अनावरण किया गया l मेयर ने कहा हैं की बोर्ड बैठक में पानी, साफ सफाई सहित कई विषयो पर चर्चा किया गया साथ ही उचित निर्णय लिया गया l उन्होंने का पानी की समस्याओ पर जोर दिया गया l उनहोंने कहा डीविसी द्वारा जल सप्लाई नहीं ईये जाने के कारण छठ पूजा के वक़्त पानी की किल्लत हो गई थी किन्तु अभी स्थिति समान्य हैं सर दो जगह पानी की समस्याओ दिख रही हैं उसे भी जल्द ठीक कर लिया जायेगा l वंही अपमेयर वाशिंमूल हक़ ने कहा की नये पानी कनेक्शन चार्ज अब पहले की अपेक्षा कम कर दिया गया हैं l जिनके कच्चे मकान हैं उन्हें मात्र 500 रूपये देने होंगे और जिनके पक्के मकान हैं उनको 3000 रूपये देने होंगे l वंही जिन्होंने अवैध कनेक्शन किया हैं उनकी कनेक्सशन काटा नहीं जायेगा वो 6000 रूपये जमा कर के अपना कनेक्शन वैध करा सकते हैं l चैयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने कहा की हमलोगो ने नये साल का केलिन्डर प्रकशित किया हैं इसमें नये गेट की तश्वीर लगाई गई हैं साथ ही हम आसनसोल वासियो के लिए खुशिकी बात हैं की तेजी से प्रदुषण मुक्त होने में हमारा शहर 22 वे स्थान पर आया हैं और बंगाल में प्रथम स्थान लाया हैं l अब हमसब की जिम्मेदारी बनती हैं हम अपने शहर को कैसे साफ और प्रदूषण मुक्त रखें l ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये l

ghanty

Leave a comment