City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल बोर्ड बैठक में लिए गये अहम फैसले

आसनसोल नगर निगम की मासिक बोर्ड मीटिंग गुरुवार को संपन्न हुई l इस बैठक में जल, सड़क, बिजली सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर निर्णय लिया गया l इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की, उपस्थित थे मेयर बिधान उपाध्याय, उप मेयर वाशिंमूल हक़, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन और पार्षद l बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा की प्रायः पानी की समस्या जो पाइप लाइन की गड़बड़ी के कारण हुई थी, उसे सुलझा लिया गया है l कुछ बचा हुआ है उसे भी जल्द निपटा लिया जायेगा l सड़को को लेकर पार्षदों को काफ़ी सुननी पड़ती थी, उसका भी टेंडर कर दिया गया है जैसे एस बी गोराई रोड, हॉटन रोड, नुरुद्दीन रोड, के टी रोड, ओ के रोड, रहमत नगर रोड का टेंडर पास हो गया है l जल्द कार्य शुरू हो जायेंगे और रानीगंज के कई इलाको के सड़को का भी इंतजाम किया जा रहा है जल्द ही वंहा की सड़को को भी संवारा जायेगा l साथ ही 15 अगस्त को सभी पार्षदों के साथ यह निर्णय लिया गया था की जिनकी वजह से हम सुरक्षित महसूस करते है, निर्भय होकर कार्यक्रम करते है उन सभी डिफेन्स के कर्मियों को आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 106 वार्डो में कंही भी जमीन खरीद कर घर निर्माण में जो भी नगर निगम की फीस है वो नहीं लगेगी l डिफेन्स कर्मियों को ये विशेष छूट दी गई है l वंही चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी कहा की पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्ठाचार्य, आरजी कर घटना की पीड़िता डॉक्टर और बक्शी बाबू की मृत्यु पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के बाद बोर्ड मीटिंग की शुरुआत हुई l पानी, सड़क और सफाई पर चर्चा हुई और कई टेंडर पास किये गये l सफाई को और बेहतर करने के लीये घर घर से कूड़ा उठाने के लीये और 1000 लोगों की नियुक्ति किया जायेगा और सफाई को बेहतर करने की कोशिस जारी है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment