सलानपुर :
सलानपुर ब्लॉक के सलानपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सलानपुर कम्युनिटी हॉल (बूथ संख्या 142 और 143) तथा अल्लाडी ग्राम पंचायत अंतर्गत अल्लाडी ईश्वरचंद्र माध्यमिक शिक्षा केंद्र (बूथ संख्या 38 और 39) में बुधवार को ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस मौके पर बाराबनी विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता लोगों तक सीधी पहुंच बनाकर उनके सवालों का समाधान करना है।
कार्यक्रम में सलानपुर ब्लॉक के बीडीओ, जिला परिषद के कार्याध्याक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सह-अध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने सड़क, जलापूर्ति, बिजली और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने तत्काल कई समस्याओं को मौके पर ही हल किया, जबकि कुछ मामलों के लिए जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ पहल तृणमूल कांग्रेस सरकार का जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसके ज़रिए पंचायत से लेकर नगर निगम स्तर तक आम जनता की समस्याओं का निपटारा सीधे तौर पर किया जा रहा है।












