
सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के द्वारा रूपनारायणपुर के नंदनिक हॉल में भव्य होली महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में मुख्य रूप से आसनसोल के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह उपस्थित थे। दोनों ने संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया। कार्यक्रम में पूरे राज्य के कोलकाता, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बराकर, कुल्टी, धनबाद, मैथन, जामताड़ा, मिहिजाम, चित्तरंजन समेत विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।

यहां कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में आये जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने आसनसोल की धरती पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की बात रखी, जिस पर आसनसोल के वर्तमान मेयर और बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ने प्रतिमा स्थापना को लेकर अपनी सहमति जतायी। इस कार्यक्रम में संगीत की चर्चा भी की गई और लोगों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया । क्षत्रिय समाज के इस आयोजन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई लोग शामिल हुए। शाम के कार्यक्रम में मो. अरमान, भोला सिंह, शशि पांडेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। इस संदर्भ में बिधान उपाध्याय ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाएं और एक-दूसरे के सुख-दुख में एक रहें। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।