सोशल मीडिया पर अजित पवार के निधन की खबर वायरल, अंतिम संस्कार को लेकर फैली सनसनी

single balaji

बारामती/मुंबई:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को लेकर सोशल मीडिया पर बुधवार देर रात से एक चौंकाने वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल दावों में कहा जा रहा है कि एक विमान दुर्घटना में अजित पवार का निधन हो गया और गुरुवार को बारामती में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि, इस दावे को लेकर अब तक किसी भी सरकारी या आधिकारिक एजेंसी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

वायरल संदेशों और पोस्ट्स के अनुसार, अजित पवार का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके जन्मस्थान कातेवाड़ी में जनता के दर्शन के लिए रखे जाने और इसके बाद विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अंतिम संस्कार किए जाने का दावा किया गया। इन संदेशों में अंतिम यात्रा का मार्ग, समय और अंतिम दर्शन से जुड़ी कई जानकारियां भी साझा की जा रही हैं।

अंतिम यात्रा को लेकर वायरल दावा

वायरल जानकारी में बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे गादिमा ऑडिटोरियम से शुरू होकर विद्यानगरी चौक, भिगवां सर्विस रोड और विद्या प्रतिष्ठान मराठी स्कूल के आंतरिक मार्ग से होते हुए मुख्य मैदान तक पहुंचेगी। इसी के साथ भारी संख्या में समर्थकों के जुटने की भी बात कही जा रही है।

विमान हादसे का भी किया गया जिक्र

इन वायरल दावों में यह भी कहा गया है कि कथित विमान दुर्घटना में अनुभवी पायलट, सह-पायलट, निजी सुरक्षा अधिकारी और विमान परिचारिका की भी मौत हुई है। हालांकि, इस तरह की किसी विमान दुर्घटना की भी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

समर्थकों में भ्रम, फैक्ट चेक जरूरी

अजित पवार जैसे वरिष्ठ और सक्रिय नेता को लेकर इस तरह की खबर सामने आने से समर्थकों और आम जनता के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बिना आधिकारिक पुष्टि के इस तरह की खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और केवल विश्वसनीय स्रोतों से आई जानकारी को ही सच मानना चाहिए।

आधिकारिक बयान का इंतजार

एनसीपी या महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह खबर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल एक अपुष्ट दावा मानी जा रही है।

नोट: पाठकों से अपील है कि किसी भी संवेदनशील खबर को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें।

ghanty

Leave a comment