City Today News

monika, grorius, rishi

बीएनआर चौराहे पर AIMIM की शोक सभा: असदुद्दीन ओवैसी और दानिश आज़िज़ की उपस्थिति

पश्चिम बर्दवान जिला AIMIM (AIMIM) समिति ने कल शाम कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में घटित घटना के संदर्भ में आसनसोल के बीएनआर चौराहे पर शांति पूर्ण शोक और विरोध मार्च का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संचालन बॅरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहेब (AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद) और पश्चिम बंगाल AIMIM के पर्यवेक्षक मजीद हुसैन के मार्गदर्शन में तथा राज्य AIMIM नेता और पश्चिम बर्दवान जिला AIMIM के अध्यक्ष दानिश आज़िज़ साहेब की नेतृत्व में किया गया।

महिला समर्थक, आम जनता और पश्चिम बर्दवान जिला AIMIM समिति के प्रतिनिधि इस शोक सभा में उपस्थित थे। शोक सभा में उपस्थित प्रतिनिधि थे: इजाज़ अहमद, शीउली मंडल, गौरव डॉन, सरवर इफ्तिखार आलम, नदीम अख्तर, मोहम्मद मनसूर, अतिउक मलिक, अनवार हुसैन, शाहिद मनसूर, शोरत आलम, मोहम्मद इफ्तिखार, शबाज हुसैन, मोहम्मद शहनवाज, रिज़वान इमाम और कई अन्य लोग।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment