निज संवाददाता : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आसनसोल का अहिवरन युवा संघ अपने 11वें वर्ष में कटोरिया के दुल्लीसर गांव में श्रावण माह में श्रद्धालुओं के लिए आसनसोल नि:शुल्क सेवा शिविर के नाम से सेवा का आयोजन कर रहा है. इस शिविर में नींबू का रस, शरबत, चाय, नाश्ता, पीने का पानी, छाता, लाची, गर्म दूध, खीर, हलवा, प्राथमिक चिकित्सा और रात्रि निवास सहित कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
शिविर का उद्घाटन समारोह 21 जुलाई को आयोजित किया गया था, जिसमें आसनसोल और कटोरिया के कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था. इसमें प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ बरनवाल, भाजपा कार्यकर्ता राजन शशि जी, समिति संरक्षक सुशील चंद्र लाल, अध्यक्ष शुभम प्रकाश, सचिव चंदन बरनवाल, कोषाध्यक्ष धीरज बरनवाल, प्रबंधक दीपक बरनवाल समेत अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.