City Today News

monika, grorius, rishi

अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

चिरकुंडा: चिरकुंडा स्थित अग्रसेन सरस्वति विद्या मंदिर में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाल रूप सज्जा एवं नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा गढ़याण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मौके पर विद्यालय के सचिव निलय कुमार गढ़याण, प्राचार्य डॉ अशोक कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा आधुनिक परिधान में सुसज्जित होकर राम दरबार,राधे कृष्णा, आदि के पोजीसन में सज कर झांकियां प्रस्तुत की वहीं गीत संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक गीतों की प्रस्तुति दी गई।

बाल कलाकार में स्कूल के सार्थक महतो हनुमान का रूप लिए हुए थे वहीं सीता हार्शिका गुप्ता,राम समीर रविदास के अलावे शिव यश मंडल,सरस्वती मानोश्री मंडल के अलावे सीता(वनवासी) के रूप में हरमन कौर वेश भूसा धारन किए हुए थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सुनीता राय,आशा स्वर्णकार,बॉबी साव,डोली कुमारी आदि अन्य महिला व पुरुष शिक्षकगण शामिल थे। प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित भी किया गया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment