आसनसोल (पश्चिम बर्धमान):
पश्चिम बर्धमान ज़िले के आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को लेकर इलाके में देखने को मिला एक अनोखा विरोध प्रदर्शन। लगभग पाँच साल बाद जब विधायक महोदया अपने क्षेत्र में दिखीं, तो स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत मिठाई खिलाकर नहीं, बल्कि कटाक्ष के मीठे अंदाज़ में किया।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो गई थीं, और अब चुनाव से पहले फिर से ‘डुमुर के फूल’ की तरह दिखाई दे रही हैं। एक बुज़ुर्ग निवासी ने हँसते हुए कहा —
“पाँच साल बाद जब दिदी दिखीं तो हमने मिठाई खिलाई और पूछा — बताइए, इस दौरान क्या काम हुआ? और आपका विधायक कार्यालय कहाँ है?”
लोगों ने आगे कहा कि इलाके में सड़क, नाला और पेयजल जैसी मूल सुविधाओं की भारी कमी है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब चुनाव नज़दीक हैं, तब विधायक का दौरा “जनता के गुस्से को शांत करने की कोशिश” माना जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा —
“यही तो भाजपा का काम है — लोगों को बहकाकर वोट लेना और फिर पाँच साल तक ग़ायब रहना! सिर्फ आसनसोल दक्षिण ही नहीं, कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार भी कभी अपने क्षेत्र में नज़र नहीं आते। जनता ने जो सवाल किया है — ‘विधायक कार्यालय कहाँ है?’ — वो बिल्कुल सही है।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विरोध भाजपा के लिए आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव में सिरदर्द बन सकता है, क्योंकि जनता अब “विकास” की मांग पर खुलकर सवाल कर रही है।












