कोलकाता के अर्जिकल मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनिंग प्राप्त डॉक्टर की निर्मम तरीके से दुष्कर्म कर हत्या कर दी जाती है, इसी के प्रतिवाद में पूरा पश्चिम बंगाल अब सुलग उठा है, जगह-जगह पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, भाजपा भी इस पर आक्रामक दिखती हुई नजर आ रही है , बामफ्रंट के DYFI ने बलवपुर फाड़ी में भी इसका विरोध किया, वही पश्चिम बर्द्धमान के आसनसोल जिला हस्पताल में डॉक्टर एवं नस संगठन के तरफ से इसका प्रतिवाद किया गया एवं यहां के डॉक्टर स्टाफ डॉक्टर संजीत चटर्जी ने इस पूरी घटना की निंदा की है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो यह भी मांग की है और इसके साथ-साथ डॉक्टर को जो सिक्योरिटी मिलनी चाहिए कार्य के दौरान उसकी भी मांग की है , वही एक महिला डॉक्टर निशा आलम ने कहा कि हम महिलाएं अक्सर रात को भी कई जगहों पर अपनी ड्यूटी करते हैं अपना कर्तव्य निभाते हैं कई बार होता है कई लोग वार्ड में आ जाते हैं एक साथ उसे समय भी थोड़ा हम लोग घबरा जाती हैं सरकार की तरफ से अनुरोध है कि इस पर ध्यान देना चाहिए और जो अर्जिकर में एक डॉक्टर के साथ हुआ है वह काफी जघन्य अपराध है , इसकी हम सभी निंदा करते हैं और इस घटना से हम लोग भी डरे हुए हैं सहमे हुए हैं और भयभीत हैं काम कैसे करेंगे इसके ऊपर भी अभी चिंता का विषय है , हम लोग सरकार से यही चाहेंगे कि इस विषय पर गंभीरता से लिया जाए और दोषियों पर भी कार्रवाई की जाए।