आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवा डॉक्टर के साथ क्रूर दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पूरा बंगाल में हंगामा मचा हुआ है l दोषियों की गिरफ्तारी और उचित सजा की मांग को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन हो रहें है कल तक डॉक्टर्स, नर्स, मेडकल स्टॉफ ओर भाजपा ने आंदोलन छेद रखा था अब इस कड़ी में आम जनता ओर विषेस कर वकीलों ने भी हिस्सा ले लिया है l बुधवार को दुर्गापुर के वकीलों ने आंदोलन शुरू कर दिया l एक मौन जुलूस दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट से सिटी सेंटर बस स्टैंड तक शुरू हुआ और दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट में जाकर समाप्त हुआ। युवा वकील तसरिमा मंडल ने कहा, “अगर हमें चिकित्सालय में सुरक्षा नहीं मिलेगी तो हमें कौन बचाएगा l हम इस घटना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं l ताकि कोई दूसरा निर्भया केस न हो l न्याय मिलने में 15, 20 साल न लग जाएं l हम यही चाहते हैं हत्यारा जल्द पकड़ा जाये ओर उन्हें जल्द से जल्द कड़ी सजा हो।”