👉 AMC की आयुक्त बनीं एकम जे सिंह, अदिति चौधरी होंगी ADDA CEO
आसनसोल : आसनसोल और दुर्गापुर के सर्वांगीण विकास की कमान अब नारीशक्ति के पास पहुंच गई है। राज्य सरकार स्तर पर की गई प्रशासनिक फेरबदल के तहत आसनसोल नगर निगम (AMC) को नया आयुक्त मिल गया है। 2020 बैच की युवा आईएएस अधिकारी एकम जे सिंह को यह पदभार सौंपा गया है। वहीं, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदिति चौधरी होंगी। वह 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। पहले उनके पास एडीडीए सीईओ के साथ ही निगम आयुक्त का भी प्रभार था।
एकम जे सिंह पहले मालदा की एडीएम थी। उनकी नियुक्ति अड्डा सीईओ के पद पर हुई थी लेकिन अचानक उन्हें नगर निगम का आयुक्त नियुक्त कर दिया गया। उनकी नियुक्ति को शहर के नागरिक कार्यों को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। सरकारी आदेश के अनुसार, यह फेरबदल राज्य के शहरी विकास को त्वरित करने के उद्देश्य से किया गया है।
स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए उम्मीद जताई है कि इनके नेतृत्व में स्वच्छता, सड़क निर्माण और विकास परियोजनाओं में तेजी आएगी। यह नियुक्ति पश्चिम बंगाल के आईएएस कैडर में हालिया reshuffle का हिस्सा है।












