रघुनाथपुर : पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर नंबर 1 ब्लॉक की आड़रा ग्राम पंचायत आखिरकार स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए आगे आई। ग्राम पंचायत से सटे क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
आड़रा गांव बेना तालाब से नगर निगम हाई स्कूल रोड तक वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण कार्य बुधवार से विधिवत शुरू हो गया। आड़रा ग्राम पंचायत प्रधान तुफान कुमार राय ने स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में फीता काटकर और नारियल तोड़कर सड़क का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया।
उन्होंने बताया कि ढलाई रोड का निर्माण पंद्रहवें वित्त के तहत करीब 13 लाख 53 हजार रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसके निर्माण की मांग क्षेत्रीय स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी। इसके बन जाने से लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। इस मौके पर पुरुलिया जिला परिषद सदस्य सरस्वती बाउरी, रघुनाथपुर पंचायत समिति कर्माध्यक्ष डी मनोज कुमार और ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित थे।