City Today News

monika, grorius, rishi

पुनर्वास पर प्रशासन के साथ एडीडीए की बैठक

एडीडीए चैयरमेन कवि दत्ता ने शनिवार सुबह आसनसोल जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिला मजिस्ट्रेट और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की l बैठक के बाद चेयरमैन कबी दत्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मंत्री समेत विभिन्न सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई है l आगे भी बहुत बैठाके की जाएंगी l लगभग 6000 फ्लैट बनकर तैयार है l बस अंतिम चरण का कार्य चल रहा है l

और ध्वस इलाके के लोगों के पुनर्वासके लीये हमसब पूरी कोशिस कर रहें जल्द से जल्द लोगों को फ्लैट मुहया कर दिया जायेगा l फिलहाल जिस स्थान पर पुनर्वास दिया जायेगा, वहां सुरक्षा, स्वास्थ्य केंद्र, जल, सामुदायिक भवन समेत कई सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर निर्णय लिया जा रहा है उसी सिलसिले में ये बैठक किया गया l

वंही पत्रकारों द्वारा एडीडीए के जमीन पर अतिक्रमण खाली करने को लेकर उन्होंने कहा हमारा इलाका बहुत बढ़ा है l जमीन कई जगह है और अधिकरी सिमित है जिस कारण सभी जगह का पटा रखना संभव नहीं इसलिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है आपलोगो को भी जो अवैध दखल की जानकारी हो कृप्या फोटो एड्रेस के साथ जानकारी दें निश्चित कार्यवाही होगी दुर्गापुर में कई जगहों पर कार्यवाही हो रही है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment