आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा खेल दिवस का घोषणा 16 अगस्त को किया गया l इस खेल दिवस का पालन पश्चिम बंगाल में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से किया जा रहा है l वही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से भी यहां पर खेल दिवस का आयोजन किया गया, आसनसोल के पुलिस लाइन स्थित मैदान में यह आयोजन किया गया l इस विषय पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि जवानों में उत्साह भरने के लिए यह आयोजन किया गया है l यंहा पर फुटबॉल प्रतियोगिता की गई है l जिसमें 6 टीम खेल रही है l इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर तक चलेगा l एक सितंबर को इस खेल का फाइनल प्रतियोगिता होगी l हर समय जवान अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं l खेल कूद की तरफ इनका समय नहीं रहता l इसीलिए सब कुछ देखते हुए इनके बीच एक प्रतियोगिता आयोजन किया गया है l