City Today News

आसनसोल बस एसोसिएशन का दावा। गैर कानूनी तरीके से आसनसोल में चल रहे हैं बस, हो रहा उनको नुकसान

IMG 20240309 170231

आसनसोल बस एसोसिएशन के द्वारा शनिवार को संगठन के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन कर संगठन के जनरल सेक्रेटरी बिजन मुखर्जी सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बस मालिकों की कुछ परेशानियों को पत्रकारों के जरिए प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की। इनका कहना है कि झारखंड बिहार के अलावा कुछ लोकल बसें भी गैर कानूनी तरीके से आसनसोल में चल रही हैं, जिनकी वजह से बस मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ व्यक्तिगत बस ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल सरकार के एसबीएसटीसी की कई बसें भी गैर कानूनी रूप से बिना परमिट के चल रही हैं। जिस वजह से बस मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। बस मालिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार आरटीओ, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, यहां तक कि मंत्री मलय घटक से भी गुहार लगाई है लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 11 मार्च से संगठन के पदाधिकारी रिले अनशन पर बैठने वाले थे, लेकिन मंत्री मलय घटक द्वारा संगठन के लोगों के साथ संपर्क किया गया और उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए पहल की जाएगी । मंत्री के आश्वासन के बाद फिलहाल संगठन द्वारा रिले अनशन को रद्द किया जा रहा है, हालांकि इनका कहना है कि अगर उनकी समस्याएं दूर नहीं की गईं, तो आने वाले समय में वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment