आसनसोल : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने अवैध कोयला खनन और तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में ईसीएल की सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र की सुरक्षा टीम ने बाराबनी थाना अंतर्गत चरणपुर ओसीपी के पास स्थित हाटतला गांव में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान चरणपुर ओसीपी सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ (भानोरा यूनिट) और बाराबनी थाना पुलिस के आपसी समन्वय से चलाया गया। छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने गांव के विभिन्न हिस्सों से लगभग 19,910 किलोग्राम लावारिस कोयला बरामद किया। इस कोयले का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इसे पूरी तरह से जब्त कर लिया गया।
जब्त किए गए कोयले को प्रक्रिया के अनुसार चरणपुर ओसीपी कोयला डिपो में जमा करा दिया गया है। ईसीएल अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राष्ट्रीय संसाधनों की सुरक्षा और अवैध खनन गतिविधियों को रोकने की उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस छापेमारी से इलाके के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बाराबनी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि इस अवैध स्टॉक के पीछे किन लोगों का हाथ है?











