कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लच्छीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 150 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी मंगलवार शाम को लच्छीपुर शेयर कलाली पेट्रोल पंप के पास एसीपी कुल्टी और आसनसोल डीडी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक स्थानीय निवासी है जबकि दूसरा जंगीपुर (मुर्शिदाबाद) का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
👉 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं।
👉 आसनसोल की ओर से आ रहे दोनों युवकों को पुलिस ने रोका और तलाशी ली।
👉 दो बैग से चार-पांच पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुए।
👉 तुरंत दोनों आरोपियों को नियामतपुर फाड़ी लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
कौन हैं आरोपी और कैसे हो रही थी तस्करी?
🔴 पहला आरोपी: मुर्शिदाबाद के जंगीपुर निवासी मोहम्मद फर्कुल शेख (राजमिस्त्री का काम करता है)।
🔴 दूसरा आरोपी: नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत आलड़ी निवासी अर्श बर्नवाल।
🔴 ड्रग्स मुर्शिदाबाद से लाई गई थी और अर्श को सौंपनी थी।
क्या यह बड़ा ड्रग्स नेटवर्क है?
⚠️ पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन बड़ा मास्टरमाइंड है।
⚠️ सूत्रों के मुताबिक, लालबत्ती क्षेत्र से जुड़े कई लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं।
⚠️ इनमें से कुछ पहले भी जेल जा चुके हैं और बेल पर बाहर आने के बाद राधानगर और नियामतपुर में रह रहे हैं।
डीसीपी वेस्ट संदीप कररा का बयान
“आसनसोल डीडी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें से एक स्थानीय निवासी और दूसरा जंगीपुर का है। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही इस तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करेगी।”












