रामपुरहाट।
कौशिकी अमावस्या के अवसर पर तारापीठ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार रात लगभग 11 बजे रामपुरहाट थाने के बरशल मोड़ के पास एक चारपहिया वाहन और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तारापीठ से रामपुरहाट लौटने के दौरान चारपहिया वाहन ने बरशल में प्रवेश करने से पहले ही एक बाइक को टक्कर मारी। बाइक सवार ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक रुके बिना तेज रफ्तार में भाग निकला। कुछ ही दूरी आगे बढ़ने के बाद बरशल मोड़ के पास उसी वाहन की ऑटो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
ऑटो में कुल 11 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रामपुरहाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को निकालकर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा।
घटना के बाद से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। कौशिकी अमावस्या पर तारापीठ में लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं और इस भीड़भाड़ के बीच सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक व्यवस्था होती तो यह हादसा टल सकता था।
इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और तारापीठ जाने वाले श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।