बर्नपुर (पश्चिम बर्दवान):
शारदीय नवरात्रि की आहट के साथ ही बर्नपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां ज़ोर पकड़ने लगी हैं। इस कड़ी में ए.बी. टाइप दुर्गा पूजा कमेटी ने खूंठी पूजा (शिलान्यास पूजा) कर 2025 की पूजा की विधिवत शुरुआत कर दी है। मंत्रोच्चार और नारियल फोड़ कर मां दुर्गा से शुभ आयोजन की प्रार्थना की गई।
🌺 खास थीम, खास भव्यता:
कमेटी के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस वर्ष पूजा की थीम बेहद खास और सामाजिक संदेश से भरपूर होगी। पंडाल निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इस बार पंडाल में कुछ ऐसे दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे जो पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित होंगे।
🧒 बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों में उत्साह:
पूजा आयोजन की शुरुआत के साथ ही इलाके में उत्सव का माहौल बन गया है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक में दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग अभी से नए कपड़े, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गए हैं।
🌟 सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे:
कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा के दौरान इस बार रक्तदान शिविर, नेत्र जांच कैम्प, और महिला सांस्कृतिक संध्या जैसे समाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा सके।
📸 मौके पर मौजूद थे:
खूंठी पूजा के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव अरुण साव, कोषाध्यक्ष रितेश झुनझुनवाला, और कार्यकारी सदस्य रवि वर्मा सहित स्थानीय सैकड़ों श्रद्धालु व नागरिक मौजूद रहे।