👉 BJP, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर साधा निशाना
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लक्ष्य बनाकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार से अपने व्यापक जिला दौरे का आगाज कर दिया है। अभियान के पहले दिन दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर स्थित फूलतला सागर संघ मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। जनवरी के पूरे महीने में वह राज्य के सभी जिलों का दौरा करेंगे, जिसके तहत शनिवार को वह उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में जनसभाएं करेंगे। वहीं 25 जनवरी को उनका पूर्व-पश्चिम बर्दवान दौरा निर्धारित है।
पहली सभा में ही खेला बंगाली अस्मिता का कार्ड
बारुईपुर के मंच से अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ हुई अपनी तीखी बहस का उल्लेख करते हुए बंगाली अस्मिता का कार्ड खेला। उन्होंने कहा कि जब मुख्य चुनाव आयुक्त उनके सामने उंगली उठाकर बात कर रहे थे, तब उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह (आयुक्त) केंद्र द्वारा मनोनीत हैं, जबकि वह स्वयं जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। अभिषेक ने हुंकार भरते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के गलियारों में यह समझा दिया है कि एक बंगाली का स्वाभिमान क्या होता है और जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दिल्ली जाकर अपनी बात रखेंगी।
कथित तौर पर मृत 3 वोटरों को मंच पर बने रैंप में उतारा
सभा के दौरान एक चौंकाने वाला दृश्य तब देखने को मिला जब अभिषेक ने ‘एसआईआर’ (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कथित तौर पर ‘मृत’ घोषित किए गए तीन जीवित व्यक्तियों को मंच पर बने रैंप पर उतारा। मटियाबुरुज के मुनिरुल मुल्ला, हरेकृष्ण गिरि और काकद्वीप की माया दास को रैंप पर चलते हुए दिखाकर उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर कर जीवित लोगों को मृत दिखाया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं में भरा जोश, तय किया लक्ष्य, पिछली बार से अधिक सीट जीतने का दावा
सांसद अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि 2021 की तुलना में तृणमूल कांग्रेस का वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने विशेष रूप से दक्षिण 24 परगना के कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार जिले की सभी सीटें, विशेषकर ‘भांगड़’ सीट पर जीत सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वह राज्य के कोने-कोने में जाने के लिए तैयार हैं और बंगाल की जनता बाहरी ताकतों को करारा जवाब देगी।











