जामुड़िया में भीषण हादसा, मालगाड़ी से टकराई ट्रैक्टर, एक की मौत-दो गंभीर

single balaji

👉 अंडाल-तपसी-बाराबनी सेक्शन पर हुए हादसे से ट्रेनों की आवाजाही हुई प्रभावित

जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत नंडी-दामोदरपुर के बीच नंडी श्मशान घाट के निकट रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया। ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रैक से गुजर रही खाली मालगाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह से ट्रैक में ट्रैफिक कई घंटों तक प्रभावित रही।

कैसे हुआ हादसा?

रेल सूत्रों ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब 10:40 बजे अंडाल-तपसी-बाराबनी सेक्शन पर हुआ। खाली मालगाड़ी बाराबनी से तपसी जा रही थी। उसी समय नंडी से दामोदरपुर की ओर जा रही ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर अचानक आ गई। इलाके के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर छिटककर काफी दूर जंगल में जा गिरी। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान भुटका सोरेन (35) के रूप में हुई। वह जामुड़िया के ही शिशिरडांगा का निवासी था। वहीं, दो अन्य घायलों राजू मुर्मू और सुनील टुडू का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

WhatsApp Image 2025 12 01 at 16.08.48 1

लोगों ने की वैकल्पिक पुल या रेल क्रॉसिंग बनाने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि नंडी से दामोदरपुर जाने के लिए अक्सर ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन चालक इस रूट का इस्तेमाल शॉर्टकट के तौर पर करते हैं। संभवतः तेजी से लाइन पार करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। हालांकि इस जगह कोई अधिकृत क्रॉसिंग या वैकल्पिक रास्ता नहीं है, जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार करते हैं। मृतक भुटका सोरेन दिहाड़ी मजदूरी करता था और परिवार का कमाऊ सदस्य था। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने रेलवे से मांग की है कि इस इलाके में जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक पुल या अधिकृत क्रॉसिंग बनाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हो।

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर, नॉर्मल ट्रैफिक की कोशिश जारी

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल के सीनियर अधिकारी, जामुड़िया थाना पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंची। मृतक भुटका सोरेन के शव का पोस्टमॉर्टम अंडाल जीआरपी ने करवाया। अधिकारियों ने नॉर्मल ट्रैफिक को जल्दी से ठीक करने के लिए कोऑर्डिनेट किया। हादसे के बाद मालगाड़ी भी कई घंटों तक लाइन पर फंसी रही। ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ट्रेन की चपेट में आ गया था। रेलवे के एआरटी दल ने सबसे पहले गैस कटर से ट्रैक्टर के फंसे हुए हिस्सों को काटा और फिर जेसीबी की मदद से उन्हें हटाया।

ट्रेसपासिंग और सेफ्टी नियमों के उल्लंघन से हुई दुर्घटना : रेल प्रशासन

आसनसोल रेल मंडल ने कहा कि यह घटना ट्रेसपासिंग और रेलवे सेफ्टी नियमों के उल्लंघन की वजह से हुई। अपील की गई कि लोग व वाहन चालक ट्रेसपासिंग से बचें और सभी रेलवे सेफ्टी नियमों का पालन करें। मंडल रेल प्रशासन घटना की जांच करने, सेफ्टी पक्का करने और जल्द से जल्द नॉर्मल ट्रेन ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए लोकल अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा है।

ghanty

Leave a comment