City Today News

monika, grorius, rishi

जयदेव खान के अमित शाह के साथ फोटो को लेकर टी एम सी का प्रहार

IMG 20240511 221251

प्रचार का शोर थमने के बाद राहालेन स्थित टीएमसी कार्यालय में तृणमूल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि कोल माइंस मे कोयले की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ करती है, जो सीधे तौर पर केंद्र सरकार से जुड़ी होती है l ऐसे मे जब वंहा कोयला चोरी हो रही है l बख्तार नगर मे जयदेव खां के कई अवैध माइंस हैं, डिपो है जो खुलेआम चल रहा है और चलेगा भी क्यों नही? केंद्र गृह मंत्री का हााथ जो है जयदेव खां के सर पर, नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने यह भी कहा की वह और उनकी पार्टी लगातार अवैध कोयले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, पर भाजपा अपना मुंह कभी नही खोलती। यह प्रेस वार्ता के जरिये तृणमूल भाजपा पर हमला बोल रही है क्योंकि कल से सोशल मीडिया पर जयदेव खान के अमित शाह के साथ फोटो वायरल हो रहा है l कल शुक्रवार को रानीगंज में रोड शो करने पंहुचे गृह मंत्री अमित शाह जब वापस जा रहें थे तो एयरपोर्ट पर उनके साथ जयदेव के फोटो आमने आये जो वायरल हो गया l

IMG 20240511 221239

जिसे लेकर राजनीति गर्मा गई है वंही इस प्रेस वार्ता में यहां राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी.शिवदासन दास, ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष पार्थ देवासी, अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष मो. मोनू, छात्र नेता अभिनव मुखर्जी भी उपस्थित थे। हालांकि प्रेस वार्ता से पहले ही आज दिलीप घोष का ओरचार करने पंहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने इसे लेकर कहा था की जयदेव कोई कोयला माफिया नहीं है वो व्यवसाई है l साथ ही उन्होंने तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा था उनकी बातो को सवह भी मान ले तो जब सी आई एस एफ के सहयोग से कोयला चोरी होता है तो कोयला आसमान से दुआरे जगह नहीं जाते वो सड़को के जरिये जाते है तब राज्य सरकार की पुलिस क्या करती है l क्या वो भी अपनी हिस्सेदारी लेती है और राज्य सरकार को भेजती है? वंही भाजपा के कृष्णदु ने कहा की जयदेव 2019 से भाजपा का सदस्य है उसके आगे वो क्या था में नहीं जनता हाँ उसके बाद उसके नाम से कोई कम्प्लेन नहीं है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment