भाजपा युवा के सदस्य पवन सिंह, भाजपा नेता बाप्पा आचार्या पर संगीन आरोप लगाते हुए सपरिवार अनशन पर

IMG 20240319 170211

बीजेपी जिला युवा के सदस्य पवन सिंह और उनकी पत्नी सोमवार से अनशन पर बैठ गए हैं l दरअसल जनवरी में पवन सिंह के निर्माणाधीन बॉउंड्री वाल को जेसीबी लगा कर ध्वस्त करने का आरोप पवन सिंह की पत्नी ने स्थानीय पूर्व बीजेपी पार्षद अभिजीत आचार्य उर्फ़ बाप्पा आचार्या पर लगाया था। पवन सिंह का कहना है कि हमलोग नया घर बना रहे हैं, तो बाप्पा ने 2 लाख रुपया रंगदारी माँगा था, जो उन्होंने नहीं दिया तो एक दिन अपने ऑफिस में बुलाकर मेरे साथ मारपीट किए। इसके साथ ही मुझपर चोरी सहित कई केस लगा कर पुलिस से अरेस्ट करवा दिए और ठीक उसी रात मेरी चहार दिवारी को जेसीबी लगा कर तुड़वा दिये। पुलिस भी ढिलाई बरत रही है l कोर्ट में केस कर दिया है और अब हमलोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।हमारे जान को खतरा है। इसलिए हमलोग अनशन पर बैठे हैं l जब उनसे पूछा गया कि आपदोनों एक ही पार्टी भाजपा से हैं, तो पवन ने कहा कि वो पहले कॉंग्रेस में था, फिर टीएमसी और अब भाजपा में आया है, किन्तु उसकी मानसिकता यही है कि लोगों की जमीन जायदाद हड़पना l

IMG 20240319 170201

वहीं जब इस बिषय में बाप्पा आचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कुछ अलग ही कहानी बताई। उन्होंने कहा कि दरअसल पवन सिंह ने कई लोगों से उधार ले रखा है l सूद में लाखों रूपये कर्जा ले रखा है l जिसे चुकाने की अब उसकी हैसियत नहीं है। इसलिए वो ऐसे ड्रामा कर रहा है। उन्होंने किसी अग्रवाल का नाम लेकर कहा कि उससे कई लाख रूपये लिए हुए है । उसके साथ पवन का एग्रीमेंट भी है । उसे अब पैसा चुकाना है, तो उसी सब से बचने के लिए ये नया ड्रामा लगा रखा है। पुलिस जाँच कर रही है। नगर निगम को भी जाँच का आदेश मिला है। देखिए सब सामने आ जायेगा।

ghanty

Leave a comment