• dear lotery

होली और रमजान को लेकर शांति कमेटी की बैठक, दोनों समुदाय के विशिष्ट लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का आग्रह किया गया

IMG 20240319 153821

कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी परिसर में मंगलवार को होली एवं रमजान पर्व पूरे हर्षोल्लास, शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसीपी वेस्ट कुल्टी जावेद हुसेन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता ने संयुक्त रूप से किया, वहीं संचालन बराकर फाड़ी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण दे ने किया। मौके पर बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए दोनों समुदाय के समिति सदस्य, सभी दलों के नेता और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां होली और रमजान पर्व शांति पूर्वक मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई । उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने होली पर्व मनाने व आने वाली कई बाधाओं के विषय में बारी बारी से अपने विचार रखे। साथ ही आपसी भेदभाव भुला कर भाई चारे के साथ होली, रमजान पर्व मनाने का संकल्प लिया। कुल्टी थाना पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि पर्व के अवसर पर हुडदंग व सौहार्द बिगाड़ने वाले, गलत मैसेज व अफवाह फैलाने वाले, होली के अवसर पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गीत, संगीत बजाने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुये है। पकड़े जाने पर कानूनी कारवाई के साथ दंडित भी किया जाएगा।

कुल्टी से वसीम खान की रिपोर्ट

ghanty

Leave a comment