आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग का रंगारंग शुभारम्भ, किया गया ट्रॉफी लॉन्च

single balaji

IMG 20240318 171231

आसनसोल : आईपीएल की तर्ज पर आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग, प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया जायेगा, जिसकी रंगारंग शुरूआत रविवार रात को हुई। यह रंगारंग कार्यक्रम आसनसोल क्लब में आयोजित किया गया। यहां समारोह में ट्रॉफी लॉन्च की गई। इस बार आसनसोल प्रीमियम लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, 21 मार्च को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जायेगा। उद्घाटन समारोह में क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल, बिनोद गुप्ता, भगवती अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

ghanty

Leave a comment