आसनसोल नगर निगम की बोर्ड बैठक और बजट बैठक बुधवार को किया गया। ये बोर्ड बैठक चेयरमैन अमरनाथ चक्रवर्ती की अध्यक्षता में की गई l इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर वशीमूल हक़ सहित एम आई सी, पार्षद उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर किया गया । फिर बैठक की शुरुआत की गई l मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि नया कुछ नहीं किया जा रहा है l
पुराने कार्यों के टेंडर के लिए रूपया आवंटित किया गया है जैसे गरुई नदी की सफाई के लिए 1 करोड़ 65 लाख रूपये दिया गया है । इसके अलावा और भी कार्यों के लिए रूपये दिये गए हैं। सभी के टेंडर पास किए जायेंगे l वहीं आसनसोल को सुन्दर तरीके से सजाने के लिए हम कटिबद्ध हैं। इसलिए 400 करोड़ से ऊपर का बजट है। जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा। वहीं चेयरमैन अमरनाथ ने कहा कि बैठक में पानी की समस्या पर चर्चा की गई l विभिन्न पार्को की साफ सफाई सहित एच एल जी के पास मोड़ को बेहतर तरीके से सजाने को लेकर भी चर्चा की गई l