कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार के गृह एवं पहाड़ी मामलों के विभाग ने IPS अधिकारियों के तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस सेवा प्रकोष्ठ द्वारा जारी इस आदेश में कुल पांच IPS अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसे राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त है।
अधिसूचना के अनुसार, ये सभी तबादले अधिकारियों द्वारा अपने-अपने नए पदों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगे और अगले आदेश तक लागू रहेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये सभी नियुक्तियां जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए की गई हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, सचिन, IPS, जो अब तक न्यू टाउन, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसी के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब CO, RAF बटालियन, डाबग्राम, सिलीगुड़ी के पद पर नियुक्त किया गया है।
वहीं ज्योतिर्मय रॉय, IPS, जो पहले CO, EFR, प्रथम बटालियन के पद पर तैनात थे, उन्हें डीसी, न्यू टाउन, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा चंद्र शेखर बर्धन, IPS, जो SS, CID, पश्चिम बंगाल के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें एसपी, होम गार्ड नियुक्त किया गया है।
धृतिमान सरकार, IPS, जो अब तक SS, IB, पश्चिम बंगाल में तैनात थे, उन्हें एसपी, मुर्शिदाबाद पुलिस जिला का प्रभार सौंपा गया है।
वहीं वर्तमान में एसपी, मुर्शिदाबाद पुलिस जिला के पद पर कार्यरत कुमार सनी राज, IPS को अब SS, IB, पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई है।
गृह विभाग के आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह तबादला आदेश 31 जनवरी 2026 को जारी किया गया है और इसे डीआईजी (पर्सोनल), पश्चिम बंगाल द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को आगामी समय के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।











