आसनसोल:
आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 60 के नियामतपुर ग्राम इलाके में श्रीमद्भागवत गीता वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आसनसोल नगर निगम की विरोधी दल की नेता एवं भाजपा नेत्री चैताली तिवारी की पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने भाग लिया।
रविवार दोपहर करीब 1 बजे खोल-करताल और हरिनाम संकीर्तन के साथ धार्मिक वातावरण में गांव में घर-घर जाकर श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नियामतपुर टोहोरम इलाके से हुई, जहां से लिथुरिया रोड होते हुए पूरे नियामतपुर गांव में प्रत्येक घर तक गीता पहुंचाई गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता अभिजीत आचार्य, अमित गोराई सहित कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। विशेष रूप से गांव की महिलाओं, बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को गीता भेंट कर सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया।
चैताली तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की मार्गदर्शिका है। उन्होंने बताया कि युवाओं और महिलाओं को धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है, जिसे आगे और क्षेत्रों में भी विस्तार दिया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना बढ़ती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा और हरिनाम संकीर्तन की ध्वनि से पूरा गांव भक्तिमय हो उठा।











