आसनसोल प्राइड रन 2026 बना प्रेरणा का प्रतीक, सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं दौड़े

single balaji

आसनसोल: आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ACCI) के तत्वावधान में आसनसोल प्राइड रन 2026 का आयोजन रविवार को बेहद अनुशासित, भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह विशेष 6 किलोमीटर की दौड़ दिवंगत समाजसेवी बुलु चटर्जी की स्मृति में आयोजित की गई, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे पोलो ग्राउंड से हुई। निर्धारित समय पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पूरे जोश, अनुशासन और उत्साह के साथ दौड़ की शुरुआत की। यह रन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पी. सी. चटर्जी मार्केट, मुर्गासोल में जाकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था और दर्शकों ने तालियों के साथ बच्चों का हौसला बढ़ाया।

दौड़ के समापन के बाद सुबह 10:00 बजे पी. सी. चटर्जी मार्केट, मुर्गासोल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और खेल के प्रति रुचि और बढ़ी।

इस आयोजन को सफल बनाने में आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सेक्रेटरी जनरल बिनोद गुप्ता, प्रोग्राम चेयरमैन एस. एस. कीर (पिंकी), मुख्य सलाहकार सचिंद्र नाथ रॉय तथा कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार साहा की सक्रिय उपस्थिति और मार्गदर्शन रहा।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। साथ ही, समाज के प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की स्मृति को जीवंत बनाए रखना भी इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है।

आसनसोल प्राइड रन 2026 न केवल एक खेल आयोजन रहा, बल्कि यह शहर के लिए एक प्रेरणादायक संदेश बनकर उभरा, जिसने युवाओं और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

ghanty

Leave a comment