आसनसोल:
शिल्पांचल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए 99 फाउंडेशन–99 ग्रुप की ओर से एक सराहनीय समाजसेवी पहल की गई। आसनसोल ब्रांच द्वारा ब्रांच हेड कन्हैया कुमार पासवान के नेतृत्व में आसनसोल स्थित कार्यालय परिसर में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में करीब 100 गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को कंबल प्रदान कर ठंड से राहत देने का प्रयास किया गया। संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि शीतलहर के इस कठिन समय में कंबल मिलने से गरीब तबके को काफी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि हर शनिवार आसनसोल कार्यालय में खिचड़ी भोग के साथ नर-नारायण सेवा का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। इस सेवा के अंतर्गत बड़ी संख्या में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है।
इस अवसर पर आसनसोल ब्रांच हेड कन्हैया कुमार पासवान ने कहा कि 99 फाउंडेशन–99 ग्रुप सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए लगातार समाजसेवा के कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण, भोजन सेवा, और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने 99 फाउंडेशन–99 ग्रुप की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में इस तरह की मदद गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। संस्था की यह पहल आसनसोल क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में उसकी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।











