पश्चिम बंगाल के आसनसोल में शुक्रवार सुबह एक युवक की रहस्यमयी मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सरफुद्दीन के रूप में हुई है, जो इलाके में ग्रिल और रॉड की दुकान चलाते थे। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
मृतक के भाई मोहम्मद जुल ने बताया कि सरफुद्दीन का किसी से कोई पुराना विवाद या दुश्मनी नहीं थी। इसके बावजूद सुबह-सुबह एक वाहन से आए कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया। शुरुआती जानकारी में गोली चलने की बात सामने आई, लेकिन परिजनों का दावा इस कहानी पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
मौके पर खून, पास में पड़ी थी पिस्टल
परिजनों के अनुसार, घटना के समय आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। सरफुद्दीन के नाक से खून बह रहा था और उनके पास ही एक पिस्टल पड़ी हुई थी। घबराए परिजन उन्हें तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक पांच भाइयों में से एक था। उनके भतीजे मोहम्मद सानू ने बताया कि सुबह उनकी मां ने उन्हें जगाकर कहा कि चाचा पर हमला हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो स्थिति बेहद भयावह थी।
गोली नहीं, किसी और वजह से मौत?
मोहम्मद सानू ने साफ तौर पर कहा कि उनके चाचा की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। उनका दावा है कि नाक में गंभीर चोट या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई हो सकती है। इसी बयान के बाद मामला और भी रहस्यमय हो गया है।
पुलिस को मिले अहम सबूत
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।











