पटना–हावड़ा मेन लाइन पर बड़ा हादसा टला, गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस से ट्रक की जोरदार टक्कर

single balaji

पटना–हावड़ा मेन रेल मार्ग पर गुरुवार सुबह एक भीषण रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह और मधुपुर रेलखंड के बीच नावाडीह रेलवे गुमटी पर 13510 डाउन गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि ट्रेन चालक की तत्परता और सूझबूझ के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे सूत्रों के अनुसार, नावाडीह रेलवे गुमटी पर फाटक जाम होने के कारण एक भारी ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया था। इसी दौरान गोंडा से आसनसोल की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 9:38 बजे गुमटी के पास पहुंची। ट्रैक पर अचानक ट्रक को देखकर ट्रेन चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन दूरी कम होने के कारण ट्रेन ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक वहीं ट्रैक पर फंस गया, जबकि ट्रेन के इंजन को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि ट्रेन की गति नियंत्रित हो गई, अन्यथा यह हादसा बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान में तब्दील हो सकता था।

🚆 तीन घंटे तक ठप रहा रेल परिचालन

हादसे के कारण पटना–हावड़ा मेन लाइन की डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। कई ट्रेनों को रास्ते में विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) सुधीर कुमार शर्मा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। उनके निर्देश पर तेजी से ट्रैक क्लियरेंस का काम शुरू किया गया।

रेलवे के अनुसार, सुबह 11 बजे अप लाइन को बहाल कर दिया गया, जबकि दोपहर करीब 12:30 बजे डाउन लाइन भी पूरी तरह चालू कर दी गई। इसके बाद गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया।

😌 राहत की सांस

रेल परिचालन सामान्य होने के बाद रेलवे प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवे की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि गुमटी पर सुरक्षा व्यवस्था और फाटक प्रबंधन की जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

ghanty

Leave a comment