कुल्टी में अवैध कोयला तस्करी बनी मौत का कारण, खदान धंसने से 3 की मौत

single balaji

आसनसोल/कुल्टी:
पश्चिम बंगाल के आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के बॉडिरा इलाके में अवैध कोयला तस्करी के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की एक खदान में जमीन धंसने से कोयले के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस खदान से लंबे समय से अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा था। इसी दौरान अचानक जमीन धंस गई, जिससे खदान में मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका तक नहीं पा सके। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

विधायक अजय पोद्दार का बड़ा आरोप

इस घटना को लेकर कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुल्टी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। विधायक का आरोप है कि एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोयला घोटाले से जुड़ी फाइलें ईडी से छीनकर ले जाती हैं, वहीं दूसरी ओर कुल्टी में सरेआम कोयला तस्करी हो रही है, जिसमें अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है और दो लोग घायल हैं।

land slide

डॉ. पोद्दार ने साफ कहा कि मृतक और घायल सभी अवैध रूप से कोयला चोरी करने आए थे, लेकिन यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और अवैध खनन पर नियंत्रण न होने का परिणाम है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

हालांकि, इस मामले में अब तक बीसीसीएल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस प्रशासन ने भी फिलहाल मौतों की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं घटनास्थल से सामने आई कुछ तस्वीरों और वीडियो में कथित तौर पर कोयला तस्करों को शव लेकर भागते हुए देखा गया है, जिसने पूरे मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है।

अवैध खनन पर फिर उठे सवाल

कुल्टी और आसपास के इलाकों में अवैध कोयला खनन की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। बावजूद इसके, ऐसे हादसे बार-बार प्रशासन की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती, तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ghanty

Leave a comment